- हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दी उपाधियां व मेडल
- अपील: विश्वविद्यालय अपने स्तर से आगनबाड़ी एवं जरूरतमन्द बच्चो की मदद करें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने शुक्रवार हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षण कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सारोकार के कार्यो से जुडे।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं के शिक्षण कार्य को बढावा दिये जाने, कुपोषण को समाप्त करने तथा अन्य सामाजिक कार्यो हेतु विश्वविद्यालय प्रोजेक्ट तैयार कर उसी के अनुरुप कार्यवाही करे। उन्होंने उपाधि धारक छात्र-छात्रओं को उपाधियॉ वितरित कर बधाई देते हुए कहा कि वह अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक दिन ऐसा होना चाहिए कि स्कूली बच्चे विश्वविद्यालय का भ्रमण करे ताकि वह पठन-पाठन हेतु और अधिक प्रेरित हो सके। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबुद्धे, चेयनमैन एआईसीटीई, नईदिल्ली द्वारा दीक्षान्त भाषण दिया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि संदीप सिंह, मा. राज्य मंत्री, प्राविधिक शिक्षा ने मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए राष्ट्र निर्माण के लिए आत्मनिर्भर के सपने को साकार करने हेतु प्रकाश डाला।
राज्यपाल द्वारा कोविड-19 महामारी के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा समय से अध्ययन अध्यापन कार्य परीक्षा तथा उसके परिणाम तथा दीक्षान्त समारोह आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा की। राज्यपाल ने यह भी कहा कि केवल पढ़ा लिखा होना ही काफी नहीं बल्कि समाज के विभिन्न वर्गो के साथ विश्वविद्यालय का जुड़ाव होना महत्वपूर्ण है तथा यह अपेक्षा की कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से आंगनवाडी तथा जरूरतमंद बच्चों की मदद हेतु योगदान करें।
इसी क्रम में कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर बताया कि विगत वर्ष में विश्वविद्यालय का सेवायोजन 82 प्रतिशत तक होने के साथ-साथ छात्रों का अधिकतम पैकेज 60 लाख तक हुआ। विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने लगभग 150 शोध पत्र प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष कई ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किए तथा जिसका कार्य प्रगति पर है। विश्वविद्यालय के नवनिर्माण कार्यों में इलेक्ट्रिानिक्स इंजीनियर, केमिकल, छात्रावास तथा इन्क्यूबेशन भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा विश्वविद्यालय में कुलपति आवास, सभागार तथा बाउन्ड्रीवाल का कार्य प्रगति पर है। दीक्षान्त समारोह में माननीया कुलाधिपति द्वारा कुलाधिपति पदक शुभमकुमार सिंह बीटेक, मैकेनिकल इंजीनियरों को प्रदान किया गया। इसके साथ ही 35 अन्य छात्रों को 13 स्वर्ण, 12 रजत एवं 10 कांस्य पदक प्रदान किये गये। माननीया कुलाधिपति द्वारा समाजसेवा में योगदान प्रदान करने वाले 3 समाज सेवियों श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, सरिता क्षत्रिय वहाब तथा धर्मेन्द्र कुमार सिहं को सम्मान स्वरूप मानपत्र भेंट किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय, जागेश्वर मन्दिर, कानपुर के 15 विद्यार्थियों को प्रेरणा दायी पुस्तकें एवं फल वितरण किया गया। बीटेक के 445, एमसीए के 55 एवं एमटेक के 72 छात्र-छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की गयी।