खेरागढ़ में संविधान दिवस पर सरकारी कार्यालयों में शपथ समारोह आयोजित

खेरागढ़। 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों में शपथ समारोह आयोजित किए गए। एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम ऋषि राव, एसीपी कार्यालय पर पेशकार दरोगा जमुनालाल, कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी मदन सिंह, बसई जगनेर में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र भाटी और ब्लॉक कार्यालय पर बीडीओ सुष्मिता यादव सहित समस्त कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना को दोहराते हुए राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्य पालन की शपथ ली।

इस दौरान एसडीएम ऋषि राव ने कहा कि संविधान दिवस पर आयोजित ये कार्यक्रम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने और संवैधानिक आदर्शों को मजबूत करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। एसडीएम कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अधिकारियों ने संविधान में निहित मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—को बनाए रखने का संकल्प लिया। इसी क्रम में एसीपी कार्यालय में भी शपथ ग्रहण कर अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा का प्रण लिया।