
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। नगर पंचायत सुबेहा कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संचारी रोग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग दस्तक अभियान की तैयारी और रणनीति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि संचारी रोग गंदगी और मच्छर के काटने से फैलते हैं। उन्होंने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल आस्तीन के कपड़े पहनने और फ्रिज, कूलर व गमलों में पानी जमा न होने देने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी बताया कि नालियों में दूषित पानी जमा न होने दें, क्योंकि एक स्थान पर पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं और मलेरिया, डेंगू व दिमागी बुखार जैसी बीमारियां फैलती हैं।
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार ने अभियान को सफल बनाने और नागरिकों को जागरूक करने के लिए सभासदों से सहयोग मांगा।
सभासद रिजवान खान ने बताया कि इस समय सैकड़ों लोग बुखार से संक्रमित हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई और दवा छिड़काव की मांग की। इस पर अधिशासी अधिकारी ने रोस्टर बनाकर साफ-सफाई और दवा छिड़काव कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सभासद जयप्रकाश, गिरजा रावत, महेंद्र मौर्य, विशाल, प्रदीप गुप्ता, लिपिक सतीश श्रीवास्तव सहित नगर पंचायत के अन्य सभासद भी उपस्थित रहे।