मुंबई. दहिसर क्राइम ब्रांच ने एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सीनियर इंस्पेक्टर महेश तावडे ने बताया कि यह अपहरण एक बड़ी रकम के लेन- देन से जुड़े विवाद की वजह से हुआ।
प्रॉपर्टी डीलर राकेश पांडे को रविवार को दिंडोशी बस डिपो के पास से किडनैप कर लिया गया था। बाद में उन्हें नाशिक के पास छोड़ा गया।
लोकल पुलिस के साथ दहिसर क्राइम ब्रांच ने भी इसकी समानांतर जांच की। उसी में वारदात स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए। उसी में आरोपियों से जुड़ी जानकारियां निकाली गईं ।
उसी में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार आरोपी में से एक प्रदीप सुनील सरोदे ने शिर्डी से पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें उसे 15 हजार वोट भी मिले थे।