नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक खास कमरा आवंटित करने के आदेश पर विवाद बढ़ रहा है। सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक विधानसभा के प्रवेशद्वार की सीढ़ियों पर बैठ गए और हाथों में तख्तियाँ लिए हनुमान चालीसा और “हरे रामा” का जाप करने लगे। कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी विधायक दीर्घा में आ गए और “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के पुतले
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर रविवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के पुतले जलाए। स्पीकर महतो ने विधासभा में एक कमरे को नमाज़ पढ़ने के लिए आवंटित कर दिया था जिसे लेकर बीजेपी आपत्ति कर रही है। वो माँग कर रहे हैं कि इसी तरह से वहाँ हनुमान जी का भी एक मंदिर बनाया जाए तथा अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी उपासना स्थल बनाए जाएँ।
विधानसभा में सांप्रदायक बवाल
दरअसल शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर कहा कि रूम नंबर 348 को नमाज कक्ष के लिए आवंटित किया है। अब भाजपा ने इस आदेश पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि बहुसंख्यक विधायकों की भावना का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंदिर का निर्माण भी होना चाहिए। वहीं जेएमएम जो कि इस वक्त झारखंड में सरकार चला रही है उसका कहना है कि ये व्यवस्थ पुरानी है। तो वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है की ये सब वोट बैंक की राजनीति है। तुष्टिकरण के लिए ये सब किया जा रहा है।