प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से दर्ज की जा रही गिरावट, 24 घंटों में 103 नए मामले
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति ने देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। देश में कोविड मैनेजमेंट में योगी सरकार नंबर वन बन गई है। प्रदेश में कोविड जांच व टीकाकरण पर योगी सरकार ने विशेष ध्याैन देते हुए गति से प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया व जांच को करने के आदेश दिए है। इसका ही नतीजा है कि आज एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं प्रदेश में जांच के आंकड़ें दो करोड़ 95 लाख 61 हजार से अधिक व 8 लाख 90 हजार हेल्थश लाइन, फ्रंट लाइन वर्कर्स का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।
कोविड महामारी से निपटने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति का ही नतीजा है कि अब उत्तर प्रदेश में कोरोना से पूर्व की तरह ही गतिविधियां सामान्यी हो रहीं हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के मेडिकल कॉलेजों में अब पूर्व की तरह सामान्यर नागरिकों के लिए सुविधाएं भी सुलभ हो रहीं हैं। मुख्यदमंत्री योगी आदित्येनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में लक्षित समूहों की जांच लगातार की जा रही है। प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में प्रदेश सरकार की रणनीति में सर्विलांस टीमें व कांट्रेक्टच ट्रेंसिंग अहम रही जिस कारण आज 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 18 करोड़ की आबादी तक ये टीमें पहुंची चुकी हैं।
महज तीन हज़ार बचे एक्टिव केस
सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस के आंकड़े महज तीन हजार रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 5.90 लाख लोग संक्रमण मुक्तर हो चके हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 103 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं वहीं 156 मरीज कोरोना संक्रमण मुक्तट होकर डिस्चाैर्ज किए जा चुके हैं। इस तरह प्रदेश का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत दर्ज किया गया है जो अन्यं प्रदेशों से कहीं अधिक है।
8 लाख 90 हजार स्वाजस्य् म कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में जनवरी 16 से शुरू की गई कोविड टीकाकरण प्रक्रिया में अब तक 8 लाख 90 हजार स्वाशस्क्ाथ र्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। फरवरी 15 व 16 को मापअप राउंड चलाया जाएगा वहीं गुरुवार व शुक्रवार को फ्रंट लाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण किय जाएगा। इसके साथ ही मुख्यंमंत्री योगी आदित्यरनाथ के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में जल्द से जल्दे प्रथम दोनों श्रेणियों के टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के उद्देश्य से अब टीकाकरण के दो दिन पहले रजिस्टमर्ड फ्रंट लाइन वर्कर्स व हेल्थण लाइन वर्कर्स को सुचित भी किया जाएगा।