नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलो में गिरावट आई है। एक दिन में कोविड-19 मरीजो के संक्रमण की संख्या 25,404 है, तो वही संक्रमित लोगों की दर घट कर 3,62,207 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्राल्य की ओर से जारी रिर्पोट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक यही दर घट कर 25 हजार हो गई। साथ ही ठीक होने वालो की दर घटकर 97.75% हो गई।
वैक्सीनेशन की प्रकिया हुई तेज
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेज़ी से बढ़ रहा है तो वही देश मे वैक्सीनेशन की प्रकिया भी तेज़ी से बढ रही है साथ ही ज्यादातर लोगों तक वैक्सीन पहुंचने से देश में संक्रमण की दर में भी काफी कमी आई हैं। जिससे पिछले 24 घंटो में मामलों में काफी कमी आई है। सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रकिया को तेजी से करते हुए अपने वैक्सीनेशन सेंटर भी बढाए है, जोकि अब तक देश में लगभग 70% लोगो को वैक्सीन भी लग चुकी है।
दैनिक संक्रमण दर हुई 1.78%
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 54,44,44,967 लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,30,891 लोगों की जांच सोमवार को हुई थी। हालाकि कोरोना रोज के आकडों के संक्रिमत दर 1.78 प्रतिशत है, जो पिछले 15 दिन से 3% कम हुआ है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत है, जो पिछले 81 दिन से 3% से कम है। देश में अभी तक कुल 3,24,84,159 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।