उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले भयावह, 72 की मौत

प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की गति थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन आंकड़े अभी भी भयवाह है। जिसके लिए सख्ती और नियमों का पालन अभी भी बहुत जरूरी है।

आरटी और पीसीआर के माध्यम से सैंपल की जांच

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 13,685 नये मामले आये हैं, वहीं 72 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी गयी है। गत एक दिन में कुल 1,93,379 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,69,54,537 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 89,000 सैंपलों की जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से की गयी है। प्रदेश में 81,576 कोरोना के एक्टिव मामले में से 44,196 लोग होम आइसोलेशन में हैं। शेष मरीज चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं।

मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 3,197 तथा अब तक 6,14,819 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,98,220 क्षेत्रों में 5,27,395 टीम दिवस के माध्यम से 3,20,46,990 घरों के 15,53,95,497 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क करे।

राजधानी में 3892 नए कोरोना पॉजिटिव

राजधानी में कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3892 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 21 की मृत्यु हो गई। लखनऊ में मौजूदा हालातों में 23090 कोरोना संक्रमित मरीज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *