पिछले 24 घंटे में कोरोना के 184 नये मामले
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों में प्रदेश सरकार के कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है।
डां सहगल मंगलवार को कोविड-19 के वर्तमान हालत की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने तह भी बरता कि संक्रमण कम होने से औद्योगिक गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं। प्रदेश में 90 लाख से अधिक एमएसएमई कार्यरत है। प्रदेश में सूक्ष्म, लघु, मध्यम व वृहद श्रेणी की 8.18 लाख इकाइयॉ क्रियाशील है।
वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 184 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,02,326 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,80,92,122 सैम्पल की जांच की गयी है।
प्रदेश में 5,007 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1341 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 420 लोग ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 462 तथा डिस्चार्ज हो चुके हैं।