नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में आता देख सरकार लोगों पर लगी बंदिशें हटा रही है। यूपी सरकार ने खुले स्थानों पर वैवाहिक समारोह आयोजन करने की अनुमती दे दी है। मगर कुछ शर्तों का पालन करना होगा। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 हजार 39 लाख 55 हजार वैक्सीन लगाकर उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण में देश में प्रथम स्थान पर है।
कुछ शर्तों के साथ कर सकते हैं वैवाहिक समारोह का आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में कहा कि प्रधानमेत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन से कोविड महामारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। 3-टी (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट) की रणनीति से संक्रमण पर नियंत्रण किया है। जिसके चलते यूपी सरकार ने खुले स्थानों पर वैवाहिक समारोह आयोजन करने की अनुमती दे दी है। साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं। पहला, सामरोह में कार्यक्रम के स्थान के क्षेत्रफल के अनुसार ही मेहमानों की संख्या होनी चाहिए। दूसरा, समारोह के मुख्य दरवाजे पर कोविड हेल्प डेस्क का होना जरूरी है।
देश में टीकाकरण में प्रथम है प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विगत दिवस एक दिन में 36 लाख 68 हजार 183 लोगों को टीके लगें। युपी में अब तक आठ करोड़ 42 लाख 80 हजार लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली हैं। प्रदेश में 31 जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। जिनमे से अलीगढ़, गाजीपुर, हाथरस, कासगंज, हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा और मुजफ्फरनगर मुख्य हैं। कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण बनाने की लगातार हो रही कोशिश से जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। प्रदेश कोविड टीकाकरण में देश में प्रथम स्थान पर है।