नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई। इनमें 30,000 के पार मामले केरल से देखे जिसमें 162 मरीजो की मौत हो गई। कोरोना वायरस के मामलों मे तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं। साथ ही साथ शुक्रवार सुबह जारी आधिकारिक आंकड़ों में, सक्रिय मामलों की संख्या 3.44 लाख तक पहुंच गई। गुरुवार के आंकड़ों में 3.33 लाख सक्रिय मामले थे। सक्रिय मामले बढ़ने का मतलब है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या घट रही है। पिछले चार दिन से रिकवरी का आंकड़ा रोज 40 हजार से नीचे जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वही गुरुवार जब 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए तो केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए मामले दर्ज हुए। कुल मामलों का आंकड़ा 3,26,03,188 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 496 मरीजों की मौत के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 4,36,861 हो गई है। फिलहाल देश में कोविड के 3,44,899 ऐक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में 32,988 मरीज रिकवर हुए है। कोविड से ठीक होने वालों की संख्याे 3,18,21,428 हो चुकी है।
देश मे वैक्सीनेशन की कुल संख्या
कोरोना काल के चलते ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगावाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगो की जान को बचाया जा सके। सरकार वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाने के लिए भी काफी जोर दे रही है। देश को तीसरी लहर से बचने के लिए भी सरकार लगातर प्रयास कर रही हैं। बता दें कि देश में अबतक 18 साल से उपर की उम्र के 50% लोग वैक्सीनेटीड हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 वैक्सीन की 61,22,08,542 डोज लगाई जा चुकी हैं।