CoronaVirus in Rajasthan: राजस्थान में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए टलीं

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति में देशभर के तमाम स्कूल-कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसी कड़ी में अब राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग ने भी बड़ा फैसला किया है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अनिश्चितकाल के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी है।

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने कॉलेजों में 16 अप्रैल से 30 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी है। राज्य सरकार का आकलन है कि इस अवधि तक राज्य में कोरोना की स्थिति काबू में आ जाएगी राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने घोषणा करते हुए बताया कि राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आर.के. कोठारी के नेतृत्व में स्थिति की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

ये समिति लगातार कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करेगी और एक रिपोर्ट तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग को सौंपेगी। समिति विभाग को सुझाव देगी कि स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा कैसे शुरू की जाए। रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार अन्य विभागों से चर्चा कर परीक्षाओं की नई तारीखों के संबंध में घोषणा करेगी। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग का यह फैसला निजी और सरकारी दोनों उच्च शिक्षा संस्थानों पर लागू होगा। लगभग सभी राज्यों में स्कूली छात्रों को प्रमोशन देकर बिना परीक्षा ही अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया है।