एक दिन में पहली बार 2 लाख 34 हज़ार नए केस
नई दिल्ली। जैसे-जैसे समय व्यतीत हो रहा है कोरोना हर दिन अपने सबसे उच्चतम पायदान पर दिखाई देता है। देशभर में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि हालात बद से बदतर हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों की गति इतनी तेज हो गई है कि उसको रोक पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। भारत में पिछले तीन दिनों से लगातार 2 लाख के बार कोरोना के नए केस देखने को मिल रहें हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,33,757 नए मामले सामने आए, जिससे भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,21,683 हो गई। बता दें कि माहमारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में आएं नए केसों की यह सबसे अधिक संख्या है।
आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान में 1338 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,75,673 हो गई है। इसी के साथ कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या साढ़े 16 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,73,016 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 11.52 प्रतिशत है।
ठीक होने की घटी डर
कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 87.2 प्रतिशत हो गई है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,66,889 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है।
26.34 करोड़ लोगों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में15 अप्रैल तक 26,34,76,625 की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,73,210 की जांच गुरुवार को की गई।
केवल चार राज्यों में लगभग 53% मरीज
देश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं भारत के 4 राज्य ऐसे है जिनमें प्रतिदिन मिलने वाले केसों का 53.5 प्रतिशत देखने को मिल रहा है । इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 63,729 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 27,360, दिल्ली में 19,486 और छत्तीसगढ़ में 14,912 नए मामले सामने आए।
आठ राज्यों में 79 फीसदी मौतें
देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1338 लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे अधिक 398 महाराष्ट्र से हैं। इस दौरान दिल्ली के 141, छत्तीसगढ़ के 138, यूपी 103, गुजरात 94, कर्नाटक 78, मध्य प्रदेश 60 और पंजाब के 50 लोगों की मौत हुई है।