अमर भारती : कोरोना वायरस की वजह से देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है। इसके चलते भारतीय क्रिकेटर्स भी घरों पर परिजनों के साथ रहने को मजबूर हैं। हमेशा दौरे पर रहने वाले भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह नया अनुभव हैं। इसके चलते अधिकांश क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव बने हुए हैं।
इसी कड़ी में भारतीय स्पिनर Yuzvendra Chahal ने एक चैट शो में खुलासा किया कि वे भारतीय क्रिकेटर्स Rohit Sharma और Kuldeep Yadav के साथ लॉकडाउन में रहने को तैयार हैं। Yuzvendra Chahal ने जतिन सप्रू के साथ चैट शो में कहा, ‘मैं घर से ही लॉकडाउन हो जाऊंगा। लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ दिनों तक घर नहीं आऊंगा।
मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैं जितना समय घर पर रह लिया यह अगले तीन साल के लिए काफी है। मैं घर के पास के किसी होटल में रह लूंगा लेकिन लॉकडाउन के दिनों को और बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं।’ किन भारतीय क्रिकेटर को लॉकडाउन पार्टनर बनाना चाहेंगे, इस सवाल के जबाव में युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा
और कुलदीप यादव के नाम लिए। उन्होंने कहा कि वे इनके साथ एक महीना भी लॉकडाउन में रहने को तैयार है लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कभी रहना पसंद नहीं करेंगे। चहल ने कहा, बुमराह कुछ बोलता ही नहीं है और उसका यॉर्कर मारने का मन हुआ और उसने लोटा मार दिया तो क्या करूंगा?