पुराने कार्य को दिखाकर नगर पंचायत में 50 लाख के टेंडर की तैयारी

सलेमपुर, देवरिया। नगर पंचायत सलेमपुर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से पहले ही पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों पर दोबारा भुगतान की साजिश की जा रही है। इसके लिए नगर पंचायत द्वारा 12 परियोजनाओं पर नया टेंडर निकाल दिया गया है, जबकि इनमें से अधिकांश कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं। जब यह जानकारी आम हुई तो नगर में हड़कंप मच गया और स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम व एडीएम को शिकायत पत्र देकर टेंडर निरस्त करने की मांग की।

मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय समाचार पत्र में नगर पंचायत द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025 को टेंडर विज्ञापन प्रकाशित किया गया। विज्ञापन के अनुसार जिन कार्यों पर टेंडर निकाले गए, वे पहले ही सम्पन्न हो चुके हैं। इसमें गांधी चौक से हनुमान मंदिर तक बाउंड्रीवाल और सौंदर्यीकरण कार्य, पौधरोपण, इंटरलॉकिंग, शौचालय निर्माण, वार्ड 8 में टीनशेड और फुटपाथ निर्माण तथा वार्ड 2 में सामुदायिक शौचालय की मरम्मत और पेंटिंग शामिल हैं।

वार्ड एक निवासी सुमेश्वर सिंह द्वारा एडीएम वित्त-राजस्व रामशंकर को शिकायत सौंपते हुए बताया गया कि यह पूरी योजना फर्जी भुगतान के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने पूर्व की कई परियोजनाओं में भी इसी प्रकार की धांधली के आरोप लगाए।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जांच में यदि अनियमितता पाई गई तो भुगतान नहीं होने दिया जाएगा।

उधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी महेंद्र पांडेय ने भी कहा है कि यदि गलत टेंडर निकाला गया है, तो उसे निरस्त किया जाएगा।

नगर पंचायत में इस प्रकार के मामलों से स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश है और अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट व प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं।