अमर भारती: जशपुर, 25 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी ने वृद्ध दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में पति की मौत हो गई है।
जशपुर जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जशपुर वन मंडल के अंतर्गत तपकरा वन परिक्षेत्र में सागजोर गांव के समीप जंगली हाथी ने एक दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में आनंद प्रकाश (55) की मौके पर ही मौत हो गई है। हाथी के हमले के दौरान आनंद की पत्नी बाल-बाल बच गई।
अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने बीमार पति आनंद प्रकाश तिग्गा को अस्पताल ले जाने के लिए सड़क किनारे बस की प्रतीक्षा कर रही थी। इस दौरान अचानक एक जंगली हाथी ने दंपति पर हमला कर दिया। हाथी ने आनंद प्रकाश को कुचल दिया। वहीं उनकी पत्नी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 15 हाथियों के दल से बिछड़कर यह हाथी काफी आक्रामक हो गया है। इस हाथी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। लेकिन आज तड़के यह अचानक समीप के जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया था।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्कालीन आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए हैं।