चचेरे भाई को मरणासन्न करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया


हरपालपुर/हरदोई।
अरवल थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते चचेरे भाई पर तबल/गड़ासे से प्रहार कर उसे मरणासन्न करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मंगलवार को हुए इस विवाद में गांव निवासी रामजी पुत्र सोनपाल ने अपने चचेरे भाई अनन्तराम पुत्र धर्मपाल पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल अनन्तराम को लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल की मां ऊषा देवी पत्नी धर्मपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रामजी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तबल/गड़ासा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी अमित सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल आजाद प्रताप, कांस्टेबल अंकुर कुमार, अवधेश कुमार और विवेक कुमार शामिल रहे।