आपको कितने दाम चुकाने होंगे कोविड-19 वैक्सीन के लिए?
फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को 95 फीसद कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी बताया गया है. कई देशों ने उसकी वैक्सीन के लाखों डोज तैयार करने के लिए पहले ही करोड़ों डॉलर का ऑर्डर दे रखा है. लेकिन सवाल है कि आम आदमी को वैक्सीन कितने दाम में मुहैया होगी.
फोर्ब्स के मुताबिक, फाइजर-बायोएनटेक की विकसित वैक्सीन की कीमत बहुत ज्यादा नहीं मानी जा रही है. कंपनी ने अमेरिका के लिए वैक्सीन के एक डोज की कीमत 19.50 डॉलर रखी है और उसी दाम पर अमेरिकी सरकार ने फाइजर से 1.95 अरब डॉलर का अनुबंध भी किया है.
कोविड-19 के मरीजों के लिए वैक्सीन के दो डोज जरूरी
कोविड-19 के मरीजों के लिए वैक्सीन के कम से कम दो डोज जरूरी हैं. इस हिसाब से एक मरीज को वैक्सीन की दो खुराक लेनी होगी और उसकी कीमत 39 डॉलर आएगी. इसके अलावा, एक और अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने भी वैक्सीन तैयार की है और उसने अपने एक डोज की कीमत 25 डॉलर तय किया है.
इसका मतलब हुआ कि एक मरीज को दो डोज के लिए 50 डॉलर खर्च करने होंगे. हालांकि, अमेरिकी लोगों के लिए ये भाव बहुत ज्यादा नहीं हैं क्योंकि वहां जुकाम की सालाना वैक्सीन की कीमत भी 40 डॉलर है.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की साझेदारी में वैक्सीन बना रही कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि लातिन अमरीका में वैक्सीन की कीमत 4 डॉलर प्रति डोज से कम होगी. भारत में सीरम इंस्टीट्यूट एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को बड़े पौमाने पर बना रही है. उसने बताया कि भारत और विकासशील देशों के लिए दाम तीन डॉलर यानी 220 रुपये के करीब रहने का अनुमान है.