
फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब क्रिकेट खेलते समय 24 वर्षीय युवक की अचानक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना गांव कैथा के पास स्थित एक मैदान की है, जहां स्थानीय निवासी विराट अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। खेल के दौरान गेंदबाजी करते समय विराट को अचानक घबराहट हुई, वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा और अचेत हो गया। साथियों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे कस्बा बेलहरा स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। हालांकि पोस्टमार्टम न कराए जाने के कारण मौत के वास्तविक कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। विराट की असमय मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। दुखद पहलू यह है कि उसकी शादी आगामी 24 फरवरी को तय थी, जिसकी तैयारियां घर में जोर-शोर से चल रही थीं। मृतक की मां ने रोते हुए बताया कि जब विराट खेलने गया था तो वह मुस्कुराकर हाथ हिलाते हुए निकला था, लेकिन महज एक घंटे के भीतर उसके निधन की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।