सोशल मीडिया पर दी इस बात की जानकरी
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस इस कदर फैल चुका है कि इससे देश की स्थिति बद से बदतर हो गई है।
पूरा देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भयानक रूप से गुजर रहा है। इस वायरस से कोई भी अछूता नहीं रह गया है। आम जनता हो या खेल जगत सभी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसी बीच क्रिकेट जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है।
पीयूष चावला के पिता का देहावसान
रविवार को राजस्थान रॉयल्स के तेज युवा बॉलर चेतन सकारिया के पिता का निधन कोरोना से हुआ था। चेतन सकारिया के बाद अब भारत के स्टार स्पिनर पीयूष चावला के पिता भी कोरोना वायरस के कारण इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात
भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने अपने पिता के निधन की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।
चावला ने एक लंबा पोस्ट लिख कर इस बात की जानकारी सबको दी की कोरोना ने उनके पिता को भी अपना शिकार बना लिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता की एक फोटो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, ‘उनके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैंने आज अपने ताकत के स्तंभ को खो दिया।’