अपराधियों ने सैलून संचालक समेत दो की हत्या

झारखंड: के गोड्डा में अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक सैलून में गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या कर दी, इस घटनाकांड में सैलून संचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने घटनास्थल का दौरा कर दावा किया कि मामले में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनएच-133  (NH-133) के किनारे स्थित सैलून में बढ़ौना गांव का निवासी विनय पासवान (28) बुधवार दोपहर बाल कटाने गया था, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधियों ने लालपुर गांव निवासी सैलून संचालक निरंजन ठाकुर को भी गोली मार दी.

दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने विनय पासवान को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल निरंजन ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. गोली ठाकुर के पेट में गोली लगी थी और अंदर ही फंसी रह गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सैलून में गोली कांड की घटना को अंजाम देकर तीनों अपराधी एक बाइक से भाग निकले. निरंजन ठाकुर की भी भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.