अगर इंटरनेट से फोन नंबर सर्च व्यापार से संबंधित माल आर्डर करते हैं, तो सावधान हो जाएं।
क्योंकि साइबर अपराधियों ने इंटरनेट परठगी का जाल बिछा रखा है। आगरा में इसी तरह की ठगी का मामला सामने आया है।
इंटरनेट से नंबर सर्च करके प्याज का आर्डर देने वाले सब्जी व्यापारी गिर्राज शर्मा के साथ ठगी हो गई। खाते में 50 हजार रुपये जमा करा लिए गए। आर्डर नहीं आने पर व्यापारी ने पुलिस की मदद ली। साइबर सेल ने जांच की। इसके बाद थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना के बाद गैंग का पता लगा लिया है। जल्द ही घटना का खुलासा हो सकता है।
ठग ने प्याज कम दाम पर भेजने का कहा था
दयालबाग के राहुल विहार निवासी गिर्राज शर्मा ने प्याज खरीदने के लिए इंटरनेट से एक नंबर सर्च किया। फोन पर बात करने वाले ने कम दाम में प्याज भेजने को कहा। गिर्राज ने 16 टन प्याज का आर्डर दे दिया। इस दौरान साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर करा लिए। मगर, प्याज नहीं भेजी।
नकली नोट देकर करते थे सोने की लूट, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पर गिर्राज को शक हो गया। उन्होंने पूछताछ की, लेकिन हर बार नया बहाना बना देते। इसके बाद भी रकम जमा करने की बोलने लगे। बाद में फोन स्विच आफ हो गए। इस पर गिर्राज ने साइबर सेल में शिकायत की। जांच के बाद थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
फेस रिकॉग्निशन सिस्टम की मदद से दिल्ली पुलिस ने किया दो अभियुक्तों को गिरफ्तार
मामले में रामऔतार, अखिलेश, अमित, गोविंद, किशन, दीपक को नामजद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के बाद आरोपियों का सुराग लगा लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर मलिक ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।