दहेलिया के सुलखामऊ में जलभराव से ग्रामीण बेहाल, स्कूली बच्चे गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर

हरपालपुर (हरदोई)।विकास खंड हरपालपुर की ग्राम पंचायत दहेलिया के मजरा सुलखामऊ में सड़क पर जलभराव ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गांव में नाली निर्माण न होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है, जिससे कीचड़ और गंदगी फैल गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते बच्चों को स्कूल जाते समय जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार नाली निर्माण की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार विभाग इस समस्या से आंखें मूंदे हुए है।

“हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते हैं, नाली अब तक नहीं बनी,” – एक स्थानीय निवासी ने बताया।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है, ताकि गांव के बच्चों और लोगों को इस संकट से निजात मिल सके।