
सुल्तानपुर। जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में अंडे की दुकान पर उधार न देने की बात पर दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि उधार में अंडे न देने से नाराज होकर सूरजभान यादव और विवेक यादव समेत आठ लोगों ने दुकानदार धीरज कुमार और उसके परिवार को बेरहमी से पीटा। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ रेफर किया गया है।
लाठी-डंडों से पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

धीरज कुमार की फिरिहिरी गांव में अंडे की दुकान है। बुधवार को सूरजभान और विवेक उधार में अंडे मांगने आए। धीरज ने मना किया तो विवाद बढ़ गया। कुछ देर में अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव समेत अन्य लोग लाठी-डंडों के साथ दुकान पर पहुंचे और धीरज समेत उनके छोटे भाई शिवा गौतम और मां पर हमला बोल दिया। हमले में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भाई और मां को भी चोटें आईं।
पीड़ितों को पहले करौंदीकला सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने और दुकान जलाने की धमकी दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बीते एक महीने से कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।