दलित समाज के समग्र विकास हेतु संकल्पबद्ध योगी सरकार : जुगुल किशोर

मैगलगंज (खीरी)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं बाबा भीमराव अंबेडकर उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुगुल किशोर के नेतृत्व में अनुसूचित जाति समाज के विभिन्न जनपदों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में दलित समाज के उत्थान से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा के प्रचार-प्रसार, अंबेडकर पार्कों एवं स्मारकों के सौंदर्यीकरण, दलित समाज के युवाओं को उद्यमिता एवं रोजगार से जोड़ने, सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने तथा समाज के सर्वांगीण विकास जैसे विषय प्रमुख रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार दलित समाज को हर स्तर पर अवसर देने और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य दलित समाज के हर वर्ग को सम्मान, शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।

इस अवसर पर जुगुल किशोर ने कहा कि दलित समाज के समग्र विकास हेतु योगी सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय और समान अवसर उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलते हुए प्रदेश सरकार सामाजिक समरसता और सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।