लखनऊ में दलित समाज चिंतन सम्मेलन की तैयारी तेज़, 6 जुलाई को होगा भव्य आयोजन

लखनऊ। वाल्मीकि महा पंचायत अध्यक्ष तख्त चौधरी गौरव वाल्मीकि और धानूक समाज के महामंत्री चन्दन धानूक द्वारा होटल शांता इन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से 6 जुलाई 2025 को प्रस्तावित दलित समाज चिंतन सम्मेलन की विस्तृत जानकारी दी गई।

गौरव वाल्मीकि ने बताया कि यह सम्मेलन समाज की ज्वलंत समस्याओं, सामाजिक भागीदारी और राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, तरेली, कानपुर, गाज़ियाबाद, एटा, इटावा समेत उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से दलित समाज के लोग शामिल होंगे।

सम्मेलन के प्रमुख अतिथि
मुख्य अतिथि होंगे माननीय अरविंद कुमार शर्मा (नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)।
विशिष्ट अतिथि रहेंगे माननीय उमेश कठेरिया (सदस्य, राज्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग)।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय निदेशक कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड और धानूक समाज के अध्यक्ष सोनू धानूक संयुक्त रूप से करेंगे।

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धानूक समाज के युवा नेता सोनू धानूक के नेतृत्व में दलित मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। सम्मेलन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्यूनतम बेसिक ₹423.87 देने और जनसुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रूप से नगर विकास मंत्री के समक्ष रखी जाएगी।

प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे:
सपन धानूक, मोनू धानूक, चन्दन धानूक, रामप्रकाश आज़ाद, जोन्टी धानूक, गोलू धानूक, संजय वाल्मीकि, शिवम चौहान, अरुण कुमार, अर्जुन चौधरी, विवेक वाल्मीकि, बाबू वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि (काला) और चौ० आरव वाल्मीकि।