मंदिर के मसले पर आज जंतर-मंतर पर धरना दे सकते है दलित कार्यकर्ता

अमर भारती : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से दलित कार्यकर्ता तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर बनाने की मांग को लेकर धरना दे सकते है। बता दें कि कुछ दिन पहले तुगलकाबाद के जहांपनाह जंगल में स्थित संत रविदास के मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 अगस्त को तोड़ दिया था। जिसके बाद से ही दिल्ली के इस इलाके में उस कार्यवाही के चलते विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया था।

इससे पहले मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने रामलीला मैदान में बड़ा प्रदर्शन किया था। आंदोलन के बाद इलाके में महौल एकदम खराब हो गया है। इस मामले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत 96 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। चंद्रशेखर का दावा था कि उन्हें साजिश में फंसाया गया।

गुरु रविदास जयंती समारोह समिति ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित 96 लोगों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम 30 अगस्त यानी आज से जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।

गौरतलब है कि अब यह मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच चुका है और अदालत में दोबारा मंदिर बनाने के पक्ष में याचिका भी दाखिल की गई है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा कदम लिया जा सकता है।