लखनऊ। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में सोमवार से आरओ मुख्यालय लखनऊ तथा मुख्यालय भर्ती जोन यूपी और यूके द्वारा भर्ती रैली शुरु की जा चुकी है।
भर्ती रैली के दूसरे दिन मंगलवार को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले जिलों-बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबद्धनगर, रामपुर तथा हापुड़ और सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले जिलों जिसमें औरैया, बाराबंकी, कन्नौज, गोंडा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, उन्नाव, महोबा तथा चित्रकूट के अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी सेना भर्ती कार्यालयों जिसमें अल्मोड़ा, लैंसडाउन, पिथौरागढ़ तथा उत्तर प्रदेश के शेष बचे सेना भर्ती कार्यालयों जैसे बरेली और वाराणसी के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अभ्यर्थी जिन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किए गए हैं, भर्ती रैली में शामिल होंगे।