
मैनपुरी/भोगांव। नगर में दिनदहाड़े हुई लूट ने सनसनी मचा दी। निमंत्रण कार्ड देने के बहाने दो अज्ञात लुटेरे शिक्षक सुबोध यादव के घर में घुस आए और लाखों रुपए के आभूषण व नगदी लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई।

सूचना के अनुसार नगर के पथरिया मोहल्ले निवासी सुबोध यादव, थाना एलाऊ के नगला कांधर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक हैं। मंगलवार सुबह सुबोध विद्यालय गए हुए थे और उनकी पत्नी अलका घर पर घरेलू कार्य में लगी थीं। सुबह लगभग 10:40 बजे दो युवकों ने गेट पर आवाज लगाई कि उनके पास निमंत्रण कार्ड है। अलका ने कार्ड लेने के लिए गेट खोला, तभी लुटेरे हाथ में चाकू लेकर घर में घुस गए। उन्होंने अलका को बेडरूम में ले जाकर गले में पहनी सोने की चेन, कानों के कुंडल और पैरों की चांदी की पायलें जबरन लूट ली। इसके अलावा बेडरूम में पड़े 25,000 रुपये नकद और कवर बैग में रखा सामान भी लूट लिया और जाते समय सीसीटीवी की डीवीआर हार्ड डिस्क ले गए।
थोड़ी देर बाद अलका ने पड़ोस में रहने वाली अपनी जेठानी मिथिलेश को घटना की जानकारी दी। मिथिलेश ने सुबोध यादव को फोन कर सूचित किया। सुबोध यादव घर लौटकर पत्नी से जानकारी लेकर पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडे ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा और अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरुण कुमार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।