
खुटहन (जौनपुर)। गजराज सिंह इंटर कॉलेज जमुनिया में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय डे-नाइट वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन राम आधार इंटर कॉलेज रसूलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गैरवाह की टीम को 2-1 से पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। आयोजक उदयभान मौर्य उर्फ युबी भैया ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में जौनपुर जिले की टीडी कॉलेज, डेहरी, केराकत, चोरसंड, तिसौली, गंगापुर, शाहगंज, पिलकिछा, बबुरा तथा आजमगढ़ जिले की बीनापारा और कटौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। बेस्ट ऑफ थ्री आधार पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में गैरवाह की टीम ने बीनापारा (आजमगढ़) को, जबकि रसूलपुर की टीम ने दनियाल क्लब (आजमगढ़) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। देर रात और कड़ाके की ठंड के कारण खेल को आधी रात के बाद रोक दिया गया।
रविवार को पहले दिन के फाइनल के शेष मुकाबले खेले गए, जिसमें रसूलपुर और गैरवाह के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। रसूलपुर की टीम ने पहला और तीसरा मैच दो-दो अंकों के अंतर से जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनने का गौरव हासिल किया। गैरवाह के खिलाड़ी मोहम्मद फहाद को मैन ऑफ द सीरीज तथा रसूलपुर के गौरव को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक संजय सिंह ने फीता काटकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है।
निर्णायक की भूमिका अंशुमान सिंह, लालप्रताप यादव, बाबूलाल और दानिश खान ने निभाई, जबकि कमेंट्री विकास सिंह, धर्मेंद्र यादव और सुभाष चंद्र यादव ने की। इस अवसर पर अवनीश सिंह गुरुजी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चंद्र तिवारी, उमेश सिंह, प्रधान संतलाल सोनी, महेंद्र मौर्य, बसंत लाल मौर्य, फुर्सत राम, विजय बहादुर यादव, इमरान, ठाकुर प्रसाद तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, रवि यादव, राजेश मौर्य, राम मिलन तिवारी, सुंदरम सोनी, तारेष सोनी, विनय यादव, जोरी यादव, शिवराज सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजक उदयभान मौर्य उर्फ युबी भैया ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।