दयाराम हत्याकांड का इनामिया आरोपी अरुण अहिरवार गिरफ्तार

झांसी।करीब छह महीने पहले 70 वर्षीय वृद्ध दयाराम की चाकू मारकर हत्या करने के बाद फरार चल रहा 20 हजार रुपये का इनामी आरोपी अरुण अहिरवार आखिरकार प्रेमनगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए गिरफ्तार किया।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव और उनकी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरुण अहिरवार निवासी तलैया मोहल्ला, नैनागढ़ नगरा बताया। जब पुलिस ने रिकार्ड खंगाला, तो पाया गया कि अरुण ने 18 दिसंबर 2024 को वृद्ध दयाराम की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तभी से फरार था।

एसएसपी द्वारा अरुण अहिरवार की गिरफ्तारी पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया गया था। प्रेमनगर पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।