अमर भारती : युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण एक नई योजना लेकर आया है। बता दें कि इस योजना के तहत डीडीए दिल्ली में कुछ ऐसे फ्लैट्स बेचने जा रहा है जो कि काफी कम दाम के होंगे और खास तौर पर युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाएं, वीरता पुरस्कारों के विजेता और अर्धसैनिक बलों के जवान इसे खरीद सकते हैं।
इस योजना के अनुसार एक बेडरूम वाला फ्लैट सिर्फ 7 लाख रुपये में आवंटित किया जाएगा। यह फ्लैट्स रोहिणी के सेक्टर 34 और 35 व नरेला के सेक्टर जी2 और जी8 में स्थित है। फ्लैट का क्षेत्रफल 33.2 स्क्वायर मीटर से लेकर 33.8 स्क्वायर मीटर में बना हुआ है।
युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाएं, वीरता पुरस्कारों के विजेता और अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा वो लोग जो घायल हैं या किसी दुर्घटना या युद्ध के समय दिव्यांग हो गए हैं वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
गौरतलब है कि यह योजना सिर्फ नॉन-कमिशन्ड और नॉन-गजेटेड कर्मियों के लिए ही है। आवेदनकर्ताओं को केंद्रीय रक्षा मंत्रालय/आर्म्ड फोर्स/अर्धसैनिक बलों के द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट अपनी योग्यता के तौर पर दिखाना होगा।