लखनऊ। राजधानी में कोरोना कहर बनकर टूट पड़ा है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2369 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 24 घंटे में 11 की मृत्यु हो गई। लखनऊ में मौजूदा हालातों में 10749 कोरोना संक्रमित मरीज है।
टेस्टिंग का कार्य जारी
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई है। गत एक दिन में कुल 2,04,878 सैंपल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,61,47,340 सैंपल की जांच की गयी है। विभिन्न जनपदों से कोविड-19 के 85,930 सैंपल भेजे गये है।
24 घंटे में 39 मौतें
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8,490 नये मामले आये हैं और 39 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक कोविड केस जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर से आये है। प्रदेश में 39,338 कोरोना के एक्टिव मामले में से 22,904 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 770 मरीज अपना इलाज करा रहे है तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज भी करा रहे हैं।