देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली में सोमवार को अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत तो मिली। लेकिन दफ्तर और काम पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, विभाग ने कहा कि मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में सुबह बारिश हुई। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया है। मौमस विभाग ने 13,14,15 को येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, राजधानी में 13,14,15 को अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इस बीच दिल्ली में पिछले दो दिनों में बारिश से कई बच्चों की जान चली गई। रनहोला में क्रिकेट खेलते वक्त एक खंभे में करंट आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा, रोहिणी में पार्क में पानी भरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।