अमर भारती : लाख कोशिशों के बाद भी दिल्ली में प्रदुषण के स्तर में कमी नही आ रही । दिल्ली वालों को दमघोटू हवा में सांस लेना पड़ रहा ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन आज खत्म हो रहा है। क्या दिल्ली सरकार द्वारा इसे बढ़ाया जाएगा ।
कोर्ट ने क्या कहा !
दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदुषण पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि दिल्ली में एयर क्लीनिंग डिवाइस क्यों नहीं है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि चीन कैसे प्रदुषण को कैसे नियत्रिंत किया है। अपने पास ऐसी व्यवस्था क्यों नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन का कोई फायदा नहीं हुआ है।सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में लागू ऑड-ईवन के मामले में दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है।
याचिकाकर्ता संजीव कुमार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन के लागू होने के बाद 14 नवंबर तक का डेटा दिल्ली सरकार कोर्ट को दे। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली सरकार से ऑड-ईवन पर हमें प्रतिदिन का डेटा चाहिए, साथ ही कोर्ट ने पिछले साल का भी डेटा मांगा है, जब ऑड-ईवन लागू नहीं हुआ था।
ऑड-ईवन पर संशय बरकरार
ऑड-ईवन पर स्थिती साफ करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार वेट ऐंड वॉच मोड में है और आगे फाइनल फैसला सोमवार को लिया जाएगा। साथ ही दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगले दो दिनों में हवा कुछ साफ होने के आसार हैं, ऐसे में वह जबरन दिल्लीवालों पर ऑड-ईवन थोपना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि अगर अगले दो-दिनों में स्थिति नहीं सुधरी को सोमवार को ऑड-ईवन पर फैसला लिया जाएगा।
कब से कब तक था ऑड-ईवन स्कीम
दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने पहले भी ऑड-ईवन स्कीम लागू किया था, इस बार ऑड-ईवन स्कीम दिल्ली में 4 से लेकर 15 नवंबर तक लागू रहेगी। हाल ही में सीएम केजरीवाल, ऑड-ईवन स्कीम लागू करने के लिए तीन दिन में परिवहन विभाग से राय मांगी थी।
रिपोर्ट – शक्ति ओझा