
रिपोर्ट: राजेश सरकार, प्रयागराज
प्रयागराज। दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं। दुख की इस घड़ी में जापान, ईरान, अर्जेंटीना और ब्रिटेन जैसे देशों ने भारत के प्रति संवेदना जताई है।
मंगलवार को चौक घंटाघर स्थित छुन्नन गुरु की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की अपील भी की।
इस मौके पर हरिकेश त्रिपाठी, हसीब अहमद, मानस शुक्ला, अरशद अली, अनूप त्रिपाठी, परवेज सिद्दीकी, प्रतिमा त्रिपाठी, मो. हसीन, राजकुमार शुक्ला, नयन कुशवाहा, गजाली खान, संतोष मिश्रा, तबरेज अहमद, गीता भारतीय, शकील अहमद, नसरीन बानो, मदन मोहन मिश्रा, अजहर वारसी, महताब खान, गुलाम वारिस और मो. जाहिद सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।