पीड़िता के परिवार से मिलने पहुँचे केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली कैंट में नौ साल की मासूम दलित बच्ची की कथित रेप के बाद नृशंस हत्या के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पीड़िता के परिवार वालों से मिलने पहुँचे। हालांकि घटना से आहत हुए प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को घेरते हुए उनके खिलाफ नारेबाज़ी भी की। लेकिन पीड़ित परिवारजनों से मिलने के बाद केजरीवाल ने परिजनों को 10 लाख रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की और बच्ची के मां-बाप को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए मेजिस्ट्रेट जांच का आदेश देने की बात कही।
कानून व्यवस्था दुरूस्त करना बेहद जरूरी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को ठीक करने की बहुत जरूरत है। कानून व्यवस्था में दुरूस्ती लाने की बहुत जरूरत है। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं और हम अपनी तरह से उसमें पूरा सहयोग करेंगे दिल्ली देश की राजधानी है, अगर राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं घटती हैं, तो यह अच्छा संदेश नहीं जाता है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष भी थे मौजूद
बुधवार को राहुल गांधी के पीड़ित परिवार वालों से मिलने के बाद कई नेता परिवार का ढाँढस बँधाने पहुँचे। जिसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता भी थे। आदेश कुमार गुप्ता ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि- ‘परिवार को जल्द ही न्याय मिलेगा और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
चार आरोपी पुलिस की हिरासत में
फिलहाल मामले में श्मशान घाट के पंडित के साथ तीन अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार करा हैं। उनके खिलाफ हत्या, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।