नई दिल्ली. करोना महामारी में दिल्ली सरकार में स्वास्थ मंत्री सतेन्द्र जैन ने रिक्सा में यात्रा करने वाले लोगों और ऑटो ड्राईवर की सुरक्षा के लिए एक और बड़ा कदम उठाया।
इस परियोजना को रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011, सी एस आर के सहयोग द्वारा दिल्ली क्षेत्र एस बी आई लाइफ इंस्यूरेंस लिमिटेड कि तरफ से निष्पादित किया जा रहा है।
संजीव राय मेहरा, जिला गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने बताया, “रिक्सा में सुरक्षा एक ऐसा अभियान है। जिसमे कोविड़ 19 से सुरक्षा के लिए सैनिटाइज़ेशन उपकरण को ऑटो रिक्सा में इंस्टॉल किया जाएगा जो लोगों की सुरक्षा और सड़क पर कम निजी वाहनों के उपयोग में आसान होगा। ड्राइवर को हम पैडल स्टैंड, मास्क, सैनिटाइज़र, दस्ताने और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी प्रदान करेंगे। “
राजीव श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, “हम इस अभियान से जुड़ के बहुत खुश है क्योकि आज कल के समय में हर कोई अपने जीवन और स्थिरता को लेकर परेशान है और हमारी कंपनी का उद्देश्य लोगो की जीवन की सुरक्षा है।”