क्रिसमस के त्योहार पर इस बार दिल्ली का सबसे बड़ा चर्च पहली बार बंद रहेगा. जी हां, गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी के दोनों चर्चित चर्च बंद रहेंगे. हालांकि, चर्च की सजावट हर साल की तरह ही की गई है, लेकिन इसके अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. चर्च के पदाधिकारियों की मानें तो इस मौके पर हर साल दो लाख से अधिक श्रद्धालु आते थे, लेकिन इस बार बंद रखने का फैसला लिया गया है. सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल गिरजाघर के पादरी लारेंस के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पहली बार चर्च को बंद करने का फैसला लिया गया है.
प्रवेश पर रोक रहेगी
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी. केवल चर्च (गिरजाघर) के सदस्य प्रार्थना और पूजा कर सकेंगे, जिसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
होंगे ये नियम
इसके अलावा चर्च में बेंच पर अलग-अलग बैठने के लिए निशान बनाए गए हैं. बिना मास्क वाले किसी भी सदस्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए गेट पर एक बॉक्स रखा गया है, पत्र में लोग अपनी प्रार्थना लिखकर उसमें डाल सकते हैं.
वीवीआइपी को निमंत्रण नहीं
वहीं इस बार किसी भी वीवीआइपी को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. प्रवेश द्वार पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी गई है.
चार बार प्रार्थना की जाएगी
बता दें कि अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में भी प्रार्थना होगी. साथ ही क्रिसमस-डे पर चर्च के अंदर चार बार प्रार्थना की जाएगी. सबसे पहले सुबह सात बजे मलयालम में, नौ बजे अंग्रेजी में, सुबह साढ़े 10 बजे हिंदी और पौने 12 बजे फिर अंग्रेजी में प्रार्थनाएं होंगी. इस दौरान केवल 50 व्यक्ति उपस्थित होंगे.