मुख्यमंत्री समेत कई बड़े अधिकारियों को पत्र
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर कोविड-19 अस्पतालों में कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों हेतु पहले की तरह होटलों में क्वारन्टीन की व्यवस्था करने एवं उचित खानपान की व्यवस्था करने की मांग की है। जिससे कर्मचारियों का स्वास्थ्य सही रहे और जनता को अच्छी सेवा प्राप्त हो सके। जिस तरह कोरोना एक बार फिर देश को अपनी चपेट में ले रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए यह मांग की गई है। जिससे कर्मियों के स्वास्थ्य भी सही रहे और वे अपनी पूर्ण सेवा दे पाएं।
एक बार फिर बने कोविड अस्पताल
अतुल मिश्रा एवं प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि वर्तमान में कोविड के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में अनेक कोविड अस्पताल एक बार फिर से बना दिए गए हैं, परंतु अभी तक परिषद को जो सूचना प्राप्त हो रही है उसके अनुसार पहले की तरह क्वॉरेंटाइन करने हेतु होटलों की व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही कर्मचारियों को अच्छा स्वास्थ्य दायक भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है, जबकि इसके पहले कोविड-19 चिकित्सा कर्मियों के लिए शासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई थी।