कृषि अध्यादेश वापस लेने की मांग के साथ शुरू हुए किसान आंदोलन में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन हुए। सूबे की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड पर चक्का जाम की तैयारी की थी और तकरीबन आधे घंटे के लिए सुल्तानपुर हाईवे को जाम भी कर दिया | (Atharva Rastogi)
लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह प्रदर्शन ज्यादा देर तक नहीं हो सका । आपको बता दें कि लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला में भी प्रदर्शन किया और इसी तरह सीतापुर रोड कुर्सी रोड के इलाको में भी किसानों ने प्रदर्शन किया |
अहिमामऊ का प्रदर्शन रहा जोरदार
कृषि अध्यादेश को लेकर जिस तरीके के प्रदर्शन पंजाब हरियाणा और दिल्ली के आसपास के इलाकों मैं देखने को मिले इससे इतर पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य उत्तर प्रदेश में इन प्रदर्शनों का स्वरूप ढीला रहा | वहीं राजधानी लखनऊ में यू तो और छुटपुट प्रदर्शन शहर की कई मुख्य सड़कों और राजमार्ग पर देखने को मिले लेकिन अहिमामऊ सुलतानपुर हाईवे पर किसानों का प्रदर्शन जोरदार रहा |
यहां किसान भारी संख्या में पहुंचे और सुल्तानपुर – लखनऊ हाईवे को लगभग आधे घंटे तक जाम रखा इन प्रदर्शनों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया | प्रदर्शन में किसानों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और किसान अध्यादेश को वापस लेने की मांग की |
बाद में पुलिस ने किसानों को हिरासत मे लेकर इको गार्डन पहुंचा दिया | आपको बता दें कि राजधानी पुलिस किसानों के प्रदर्शनों को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रही | पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रदर्शन वाले स्थानों पर जाकर हालातों का जायजा लिया और कहीं भी स्थिति को बेकाबू नहीं होने दिया |