नई दिल्ली। फिरोजाबाद में डेंगू ने अपना कहर बरसा रखा है आए दिन नए मामलें सामने आ रहे है। वहा डेंगू के मामलों में भी तेज़ी से बढोतरी नज़र आ रही है। साथ ही सरकारी आकड़ों के मुताबिक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात ऐसे हैं कि 540 बच्चे अस्पताल मे एडमिट है और कई बच्चो को बैड भी नहीं मिल पा रहा। लोगों को अस्पतालों में बच्चों की जानें बचाने के लिए बैड मांगने तक की नौबत आ गई है।
प्रशासन द्वारा नहीं उठाए जा रहे मुख्य कदम
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी सरकार और वहां की ग्राम पंचायत कोई कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रख कर नहीं उठा रही है। लोगों को अस्पताल मे बैड के साथ साथ दवाईयों के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है, और प्रशासन लगातार ढील बरत रहा है।
सफाई व गंदगी पर पूछे गए यादव से पूछे सवाल
सफाई व गंदगी पर पूछे गए प्रशासन के सवाल पर यादव ने कहा कि फिरोज़ाबाद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई व्यवस्था व स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था खराब है। उन्होंने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि फिरोज़ाबाद में बेहतर इलाज और दवाइयों की व्यवस्था करें जिससे बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही जल्द से जल्द वहां के बच्चों को ठीक किया जा सके। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के बढ़ते मामलों में कुप्रबंधता बनाए रखने के लिए डीपीआरओ द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक यादव को निकाल दिया।