
देवरिया (भाटपार रानी)। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के ग्राम बरईपार बाबू में मंगलवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना फुलवरिया रोड स्थित बरेठा पोखरा के पास की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान मनु यादव (20 वर्ष) पुत्र उमेश यादव, निवासी ग्राम कोठिलवा थाना बनकटा के रूप में हुई है। वह इंटर पास करने के बाद देवरिया में आईटीआई कर रहा था और परिवार का इकलौता बेटा था।
मृतक की बहन काजू यादव ने बताया कि सोमवार की शाम गांव के ही अश्वनी गुप्ता पुत्र वीरेंद्र गुप्ता ने मनु को घूमने और मौज-मस्ती के बहाने घर से बुलाया था। रात में जब मनु वापस नहीं लौटा तो उसकी मां सविता देवी और बहन काजू ने अश्वनी के घर जाकर पूछताछ की, जहां बताया गया कि वह अपने ननिहाल बरईपार बाबू में जन्मदिन की पार्टी में गया है।
मंगलवार सुबह गांव के लोगों ने बरेठा पोखरा के पास खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव और एसओजी प्रभारी दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर अश्वनी गुप्ता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर — पुनीत कुमार पांडेय