79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रभक्ति में डूबा श्री भगवान दत्त महिला महाविद्यालय

गौरीबाजार (देवरिया)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री भगवान दत्त महिला महाविद्यालय, ककवल गौरीबाजार का परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। महाविद्यालय की प्रबंधक सविता सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर छात्राओं ने नाटक, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम राय ने छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। वहीं शिक्षक डॉ. रमाशंकर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नशा कोई फैशन नहीं, बल्कि एक ऐसा फंदा है जो धीरे-धीरे व्यक्ति की चेतना, चरित्र और चेष्टा को निगल जाता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन आयशा सिद्दीकी और शालिनी सिंह ने किया, जबकि आभार ज्ञापन विवेक कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक महेंद्र नाथ सिंह, मुखलाल सिंह, तारा यादव, अनुराधा सिंह, शिवानी यादव, मेहिनूर सिद्दीकी, अरुण सिंह, नीरू सिंह, शिखा मद्धेशिया, अजय, नेहा राय, सतीश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।