भटनी रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव संभव, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया आश्वासन

भटनी (देवरिया)। भटनी रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से की जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग अब पूरी होने की ओर बढ़ती दिख रही है। क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

सांसद द्वारा भेजे गए ज्ञापन के जवाब में रेल मंत्री ने 8 सितंबर 2025 को लिखित उत्तर भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 15707/15708 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव को लेकर संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिज़िबिलिटी (feasibility) चेक करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इससे पहले 28 अगस्त 2025 को भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित मिश्रा और दीपक वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर आम्रपाली एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।

भटनी जंक्शन देवरिया जिले का एक अहम रेलवे स्टेशन है, जहाँ से रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं। आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव मिलने से व्यापारियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और बिहार की दिशा में सीधी सुविधा प्राप्त होगी।

रेल मंत्री के आश्वासन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे वर्षों से लंबित मांग की जीत बताया है। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि जल्द ही भटनी रेलवे स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा।