जिले में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कार्रवाई, 24 स्कूलों को अंतिम नोटिस और 1-1 लाख का जुर्माना

देवरिया। जनपद में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार मिल रही शिकायतों और जांच के बाद जिले में 24 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। साथ ही प्रत्येक विद्यालय पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि ये सभी विद्यालय कक्षा 8 तक संचालित हैं और बिना मान्यता के चल रहे थे। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर जमा करें।

सूचीबद्ध विद्यालयों में बैतालपुर, तरकुलवा, देवरिया सदर और नगर क्षेत्र के कई स्कूल शामिल हैं, जिनमें बुद्ध पब्लिक स्कूल, केडी एकेडमी, सनराइज एकेडमी, विद्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल, आईडियल एकेडमी, जीनीयस एकेडमी, लिटिल लोटस इंस्टीट्यूट, शिव किरण वैली, एमडी पब्लिक स्कूल, बाबा विश्वनाथ हायर सेकेंड्री स्कूल, वेद राज किट्स वैली, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, चौतन्य एकेडमी, स्पार्क एकेडमी, द रेनबो हाइट्स, यूरो किड्स, वाइल्डहुड बिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल और एमके कान्वेंट स्कूल समेत अन्य शामिल हैं।

निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय पर जुर्माना राशि राजकोष में जमा न करने पर वसूली भू-राजस्व की तरह की जाएगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रबंधकों की होगी। आदेश जारी होते ही जिले के स्कूल प्रबंधकों में खलबली मच गई है।