तीन बोरी अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, तीन बाइक भी बरामद

भाटपार रानी, देवरिया। खामपार पुलिस ने शनिवार को भिंगारी बाजार के शिवाजी चौक के पास चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बाइक पर तीन बोरी अवैध शराब बिहार ले जाते समय तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद शराब में बंटी बबली ब्रांड के कुल 450 ट्रेटा पैक (प्रत्येक 200 एमएल) शामिल हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 24,750 रुपए बताई गई है। पकड़े गए तीनों तस्करों की पहचान मंटू यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी घुरवंतरिया थाना भोरे, मंजेश यादव पुत्र इंदल यादव निवासी संसाल बंतरिया थाना भोरे, तथा दुर्गेश यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी तिवारी चकिया थाना भोरे, जनपद गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।