देवरिया में लव जिहाद का मामला, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने डीजीपी को पत्र लिख की उच्चस्तरीय जांच की मांग

देवरिया। जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र से लव जिहाद से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें दो अलग-अलग गांवों की नाबालिग छात्राओं के बहला-फुसलाकर मुस्लिम युवकों के साथ फरार होने की बात सामने आई है। दोनों ही छात्राएं कक्षा दसवीं में पढ़ती हैं और 24 व 27 जुलाई को अपने-अपने घरों से गायब हुई हैं।

परिजनों का आरोप है कि लड़कियों को बहकाकर आरोपी युवक अपने साथ लेकर फरार हो गए। एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे परिजनों में आक्रोश और भय व्याप्त है। दोनों परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है, और पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पहले मामले में गांव के समीर अंसारी पर आरोप है कि उसने नाबालिग छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाकर 24 जुलाई की सुबह अपने साथ भगा ले गया। घटना के फुटेज पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। आरोपी ने लड़की की पहचान छुपाने के लिए उसे बुर्का भी पहना दिया।

दूसरे मामले में गांव के ही सैनुल पर आरोप है कि उसने भी एक अन्य नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।

पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने डीजीपी को पत्र लिखा है और मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि यह पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है और इसमें अनुसूचित व पिछड़ी जाति की भोली-भाली बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जब इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस मामले की जानकारी नहीं है, वे इसकी जानकारी एकत्र करेंगे।