देवरिया: मॉल मालिक पर धर्मांतरण, शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप

देवरिया। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय स्थित एस.एस. मॉल (EG मार्ट) में काम करने वाली एक युवती ने मॉल मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर धर्मांतरण, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता का कहना है कि उस पर कई बार धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। मॉल के ऊपरी मंजिल पर बने दो कमरों में हिंदू लड़कियों को फुसलाकर धर्मांतरण और शोषण किया जाता है। उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया जाता है। बाहर से आने वाले व्यापारी मॉल में ही रुकते हैं और उन्हें लड़कियां परोसी जाती हैं। लग्जरी जीवन के लालच में युवतियों को झांसे में लेकर यह सब कराया जाता है।

युवती ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की। उसने कई बार शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि मॉल मालिक के पैसे और रसूख के कारण कार्रवाई टाल दी जाती है। आखिरकार युवती ने एसपी देवरिया से मिलकर लिखित शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी गौहर अली ने कुछ दिन पूर्व खुखुंदू थाना क्षेत्र की एक हिंदू लड़की को भगाकर शादी की थी और उसका धर्मांतरण कराया था। इस प्रकरण में वह फिलहाल जेल में बंद है।

मीडिया से बात करते हुए एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन आरोप बेहद गंभीर हैं। अब देखना होगा कि सच्चाई सामने आने पर क्या कार्रवाई होती है।