
| रिपोर्ट – सुनील शर्मा
देवरिया। उत्तर प्रदेश के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज की पानी टंकी में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव सड़-गल चुका था और उससे तेज बदबू आने लगी थी। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को टंकी में फेंका गया है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बनी इस पानी की टंकी से सभी वार्डों, प्रशासनिक भवनों और ओपीडी में पानी की सप्लाई होती है। मरीजों और स्टाफ द्वारा पीने में भी यही पानी इस्तेमाल किया जाता है। पिछले कई दिनों से वार्डों में भर्ती मरीजों ने पानी से बदबू आने की शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सोमवार को जब बदबू पूरे परिसर में फैलने लगी तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान टंकी खोली गई तो उसमें अज्ञात युवक का शव मिला। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन की घोर लापरवाही पर लोगों में रोष व्याप्त है। घटना के बाद कॉलेज का कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं दिखा।